Site icon Hindi Dynamite News

Odisha: भुवनेश्वर-रंगीलुंडा (बेरहामपुर) मार्ग पर उड़ान संचालन शुरू

ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर से राज्य के अन्य शहरों के लिए हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए भुवनेश्वर-रंगीलुंडा (बेरहामपुर) मार्ग में पूरी तरह से राज्य प्रायोजित उड़ान संचालन शुरू किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha: भुवनेश्वर-रंगीलुंडा (बेरहामपुर) मार्ग पर उड़ान संचालन शुरू

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर से राज्य के अन्य शहरों के लिए हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए भुवनेश्वर-रंगीलुंडा (बेरहामपुर) मार्ग में पूरी तरह से राज्य प्रायोजित उड़ान संचालन शुरू किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महान नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की 107वीं जयंती के अवसर पर बेरहामपुर के सिल्क सिटी से मंदिरों के शहर भुवनेश्वर के बीच उड़ान संचालन का उद्घाटन किया। इससे यात्रा का समय घटकर एक घंटे रह जाएगा।

पटनायक ने कहा कि इस मार्ग पर उड़ान संचालन से उद्योग और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि रंगीलुंडा में उड़ान संचालन के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी और अब हवाई संपर्क हर तरह से सभी सपनों को पूरा करेगा।

रंगीलुंडा में हवाई संपर्क के बाद चिल्का झील, तमपाड़ा झील, गोपालपुर बीच, रुशिकुल्या नदी, तारा तारिणी मंदिर और अन्य पर्यटन स्थल पर्यटकों को आकर्षित करेंगे।

इससे पहले, रंगीलुंडा हवाई मार्ग का उपयोग गणमान्य व्यक्तियों के आगमन के दौरान केवल उड़ान संचालन के लिए किया जाता था।

Exit mobile version