Site icon Hindi Dynamite News

नैनीसैनी हवाईअडडे से उड़ानों का संचालन जल्द शुरू होगा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि लंबे समय से बंद पड़े नैनी सैनी हवाई अडडे से उड़ानों का संचालन दोबारा जल्द शुरू होगा । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नैनीसैनी हवाईअडडे से उड़ानों का संचालन जल्द शुरू होगा

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि लंबे समय से बंद पड़े नैनी सैनी हवाई अडडे से उड़ानों का संचालन दोबारा जल्द शुरू होगा ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां रोड शो करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नैनी सैनी हवाई अडडे पर 19 सीटों वाले विमान की टेस्ट लैंडिंग सफलतापूर्वक हो चुकी है।नागरिक उडडयन महानिदेशालय से जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यहां से जल्द ही नियमित उड़ानें शुरू हो जाएंगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल ने जल्द ही शुरू होने वाले पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए एक हजार से ज्यादा पदों को मंजूरी दे दी है ।

उन्होंने कहा,‘‘अल्मोड़ा के बाद पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज इस सीमांत जिले के गरीब लोगों को विशेष मेडिकल सुविधाएं देगा ।’’

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदि कैलाश के दर्शन के लिए जोलिंगकोंग और जागेश्वर धाम के दौरे से उनके धार्मिक पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरने का रास्ता प्रशस्त हो गया है ।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के दौरे के बाद से जोलिंगकोंग और जागेश्वर धाम में आने वाले पर्यटकों की संख्या में खासा उछाल आया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले सालों में चार धाम यात्रा की तर्ज पर ये भी बड़े धार्मिक पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरेंगे।’’

इससे पहले, धामी ने एसएस वल्दिया स्टेडियम से लेकर डी एस बिष्ट मैदान तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया । बिष्ट मैदान पर धामी ने 'दीदी-बैंणा' नारी शक्ति महोत्सव का उदघाटन भी किया । इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया । भाषा सं दीप्ति दीप्ति राजकुमार

Exit mobile version