‘बम की धमकी’ के बाद फ्लाइट को मोड़ा गया लखनऊ की ओर

इंडिगो ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से देवगढ़ जाने वाली उसकी एक उड़ान को ‘‘बम की धमकी’’ के बाद लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2023, 1:37 PM IST

नयी दिल्ली: इंडिगो ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से देवगढ़ जाने वाली उसकी एक उड़ान को ‘‘बम की धमकी’’ के बाद लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान में कहा गया है कि सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दी गई और एयरलाइन जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रही है।

बयान में कहा गया है कि दिल्ली से ओडिसा के देवगढ़ जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई 6191 को बम की धमकी के बाद उत्तर प्रदेश के लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया।

विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तत्काल पता नहीं चल सका है।

 

Published : 
  • 21 February 2023, 1:37 PM IST

No related posts found.