महराजगंज: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और एसएसबी ने निकाला फ्लैग मार्च..

महराजगंज में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सर्तक हो गया है। लोगों में सुरक्षा का संदेश देने के लिए पुलिस और एसएसबी की टीम ने कोठीभार पुलिस टीम के साथ सिसवा नगर में फ्लैग मार्च निकाला। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2019, 10:29 AM IST

महराजगंज: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सर्तक हो गया है। लोगों में सुरक्षा का संदेश देने के लिए पुलिस और एसएसबी की टीम ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की।

आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल रणविजय सिंह के नेतृत्व में कोठीभार पुलिस एवं एसएसबी ने सिसवा के विभिन्न कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रो में फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च सिसवा पुलिस चौकी से कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर ग्रामीण क्षेत्र के सिसवा खुर्द, सबया, चनकौली, करमही, चिउटहा, भेड़ियां, शेमरी, रामपुर कला, बरवां कला, बलुवही घुस चौराहा सहित अन्य गांवों में फ्लैग मार्च कर अपनी उपस्थिति का एहसास दिलाया।

 

इस दौरान अधिकारियों ने लोगो से शांति पूर्वक वोट करने की अपील की। पुलिस उनकी सुरक्षा में हर पल मौजूद है जो किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष कोठीभार सर्वेश कुमार सिंह, एसआईएसएसबी संजय कुमार महेंद्र यादवम, बृजेश सिंह, जय प्रकाश यादव, दुर्गेश कुमार रितुराज सुमन, रमाशंकर सिंह, महिला कास्टेबल नीतु, प्रिंयका, अग्निशमन कर्मी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

Published : 
  • 27 March 2019, 10:29 AM IST

No related posts found.