Site icon Hindi Dynamite News

Fixed Deposit Scheme: एसबीआई ने पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं के वित्तपोषण को सावधि जमा योजना शुरू की

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए शुक्रवार को हरित रुपया सावधि जमा योजना शुरू की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fixed Deposit Scheme: एसबीआई ने पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं के वित्तपोषण को सावधि जमा योजना शुरू की

मुंबई:  सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए शुक्रवार को हरित रुपया सावधि जमा योजना शुरू की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  बैंक ने कहा कि यह योजना प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) सहित सभी व्यक्तियों के लिए खुली है। निवेशकों को तीन अलग-अलग अवधियों- 1,111 दिन, 1,777 दिन और 2,222 दिन को चुनने की सुविधा प्रदान करती है।

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने बयान में कहा कि फिलहाल यह योजना शाखा नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध है और जल्द ही यह ‘योनो’ ऐप और ऑनलाइन बैंकिंग जैसे डिजिटल माध्यमों पर भी उपलब्ध हो जाएगी।

 

Exit mobile version