अपहरण के बाद जानलेवा हमले का शिकार हुए पांच साल के बच्चे ने दम तोड़ा , जानिये पूरा मामला

सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद जानलेवा हमले का शिकार हुए पांच साल के बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 May 2023, 1:38 PM IST

नोएडा: सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद जानलेवा हमले का शिकार हुए पांच साल के बच्चे ने  इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

उन्होंने बताया कि सेक्टर-112 निवासी रंजीत वर्मा और उनकी पत्नी से पड़ोसी दीपक चौरसिया का एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था। विवाद के बाद दीपक ने रंजीत के पांच साल के बेटे अजीत को उसके घर के पास से अगवा कर लिया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर अधमरे हालत में उसे भूड़ा गांव के श्मशान घाट के पास फेंक दिया था। बच्चे का उपचार एक अस्पताल में हो रहा था, जहां बृहस्पतिवार को उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अब भी फरार है।

बच्चे के परिजन पुलिस पर घटना के दिन से इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अपहरण की धारा के बजाय हल्की धारा में मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि इस मामले में पुलिस की पांच टीम बनाई गई है और दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published : 
  • 12 May 2023, 1:38 PM IST

No related posts found.