Site icon Hindi Dynamite News

ओडिशा के जाजपुर में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से पांच लोग झुलसे

ओडिशा के जाजपुर जिले में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद आग लगने की घटना में दो महिलाओं समेत पांच लोग झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ओडिशा के जाजपुर में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से पांच लोग झुलसे

जाजपुर:  ओडिशा के जाजपुर जिले में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद आग लगने की घटना में दो महिलाओं समेत पांच लोग झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को जिले के बड़ाबिरूहां गांव में हुई और गंभीर रूप से झुलसी दोनों महिलाओं को जाजपुर रोड स्थित सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोमवार दोपहर बादाबिरूहान गांव निवासी कमलााकांत स्वैन रसोई गैस सिलेंडर में रेगुलेटर लगा रहे थे, तभी सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा और पूजा के लिए जलाए गए दीये से उसमें आग लग गई। आग लगने से कमलाकांत, उसकी पत्नी सरिता और बहू मधुस्मिता झुलस गईं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर दो पड़ोसी उन्हें बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और इस दौरान वे भी झुलस गए।

उन्होंने बताया कि कमलाकांत और उसके दो पड़ोसी मामूली रूप से झुलस गए। वहीं, कमलाकांत की पत्नी और बहू गंभीर रूप झुलस गईं।

स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को बचाया और उन्हें जाजपुर रोड स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में, तबीयत बिगड़ने के बाद सरिता और मधुस्मिता को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलने पर पनिकोइली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

 

Exit mobile version