Site icon Hindi Dynamite News

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस महीने सामने आने वाले मामलों की कुल संख्या बढ़कर 13 हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए

भुवनेश्वर: ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस महीने सामने आने वाले मामलों की कुल संख्या बढ़कर 13 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार को करीब 500 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से पांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों में हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं और वे घर पर पृथकवास में हैं।

उन्होंने कहा, ''हमने लोगों पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। हालांकि विशेष रूप से बुजुर्गों और जिन्हें एक से अधिक गंभीर बीमारियां हैं उन्हें सावधान रहने और घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।''

मिश्रा ने खांसी और जुकाम से पीड़ित लोगों को अपने घरों में बाकी लोगों से खुद को अलग करने और मास्क पहनने की सलाह दी है।

बृहस्पतिवार को तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Exit mobile version