Uttar Pradesh: जाली नोट का धंधा करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, लाखों मूल्य के जाली नोट भी बरामद

गौतमबुद्ध नगर जिले से जाली नोट का धंधा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के कथित पांच सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से करीब 6.50 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए गए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2023, 6:24 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले से जाली नोट का धंधा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के कथित पांच सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से करीब 6.50 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि नोएडा सेक्टर -24 थाने की पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर फैज खान उर्फ नवाज, आयुष गुप्ता, आदित्य गुप्ता, शिव तथा हरिओम को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना मूल रूप से बिहार निवासी फैज खान को बताया जा रहा है जो कुवैत रहता था। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 6,48,000 के जाली नोट बरामद किए हैं, जिनमें दो हजार, 500 और 200 रुपये मूल्य के नोट शामिल हैं।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आरोपियों को ‘फर्जी’ नाम की वेब सीरीज देखकर जाली नोट छापने की प्रेरणा ली। उन्होंने बताया कि आरोपी जाली नोट का धंधा व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया के माध्यम से करते थे।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि गिरफ्तार आरोपियों को जाली नोट बाजार में चलाने के एवज में फैज प्रतिशत आधारित कमीशन देता था।

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) तथा खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही है।

Published : 
  • 11 April 2023, 6:24 PM IST

No related posts found.