Site icon Hindi Dynamite News

पांच लाख के इनामी माओवादी नेता ने किया आत्मसमर्पण, पढ़ें सरेंडर की पूरी कहानी

झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित माओवादी संगठन तृतीय सम्मलेन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के एक उप-जोनल कमांडर ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पांच लाख के इनामी माओवादी नेता ने किया आत्मसमर्पण, पढ़ें सरेंडर की पूरी कहानी

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित माओवादी संगठन तृतीय सम्मलेन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के एक उप-जोनल कमांडर ने सोमवार को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था।

माओवादी हमलों से संबंधित 60 मामलों में वांछित दशरथ उरांव उर्फ रोशन जी ने यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महानिरीक्षक (पलामू) राजकुमार लकड़ा, लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन और सीआरपीएफ कमांडेंट के.डी. जोशी की उपस्थिति में आत्मसमर्पण कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लकड़ा ने बताया, “ये 60 मामले बालूमाथ, लातेहार, चंदवा, हेरहंज, मनिका, टंडवा और कुंडा थानों में दर्ज हैं।”

उरांव ने आत्मसमर्पण के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि वह पिछले 19 वर्षों से भाकपा (माओवादी) और टीएसपीसी की गतिविधियों से जुड़ा था।

उरांव ने कहा, “मैं 2016 तक भाकपा (माओवादी) के साथ था और फिर टीएसपीसी में चला गया। सरकार की “समर्पण नीति” ने मुझे आत्मसमर्पण करने के लिए आकर्षित किया। मैं अपने साथियों से अपील करना चाहता हूं कि समर्पण की नीति का लाभ उठाते हुए मुख्यधारा में आएं।”

Exit mobile version