ओडिशा में ट्रक पटलने से पांच मजदूरों की मौत

ओडिशा के मलकानगिरि जिले में शनिवार को एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य ज़ख्मी हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 November 2023, 4:19 PM IST

मलकानगिरि: ओडिशा के मलकानगिरि जिले में शनिवार को एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य ज़ख्मी हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि हादसा स्वाभिमान अंचल के हंतलागुडा घाट इलाके में हुआ, जब सीमेंट से लदा ट्रक 12 मज़दूरों को लेकर चित्रकोंडा से जोडाम्बा जा रहा था।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने सीमेंट की बोरियों के नीचे दबे मजदूरों के शवों को बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि घायलों को जोडाम्बा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published : 
  • 25 November 2023, 4:19 PM IST

No related posts found.