Site icon Hindi Dynamite News

Kolkata Blast: बंगाल के कमरहाटी में अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर में विस्फोट

कोलकाता के पास कमरहाटी में मंगलवार को एक दुकान के भीतर विस्फोट होने से कम से कम पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kolkata Blast: बंगाल के कमरहाटी में अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर में विस्फोट

कोलकाता: कोलकाता के पास कमरहाटी में मंगलवार को एक दुकान के भीतर विस्फोट होने से कम से कम पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस विस्फोट के कारणों का पता लगा रही है।

हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि यह गैस सिलेंडर विस्फोट या बम विस्फोट हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘घायल हुए पांच लोगों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से दो की हालत गंभीर लग रही है।’’

घटना उत्तर 24 परगना जिले में एक दुकान में अपराह्न करीब 12.15 बजे घटी, जहां रसोई गैस सिलेंडर कथित रूप से अवैध तरीके से भरे जाते थे।

Exit mobile version