हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले में मंगलवार अपराह्न बारिश के बीच हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह घटना मनाली उपमंडल के पतली कुहल 15 माइल के पास हुई। यह हादसा तब हुआ जब बस मनाली से दिल्ली जा रही थी।
पुलिस ने कहा कि घायलों में बस चालक और संवाहक भी शामिल हैं। घायलों का इलाज पतली कुहल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
इस दुर्घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

