महराजगंज: जिला प्रशासन के निरीक्षण में गायब मिले पांच चिकित्सक, दो को टर्मिनेट करने का आदेश, तीन को नोटिस

जिला प्रशासन ने शनिवार को बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जिला प्रशासन ने निरीक्षण किया। इस दौरान पांच चिकित्सक गायब मिले। इनमें दो को टर्मिनरेट व तीन के खिलाफ नोटिस जारी किया गया। डाइनामाइट पर जानिये पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2023, 2:58 PM IST

महराजगंजः फरेंदा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी का जिला प्रशासन ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल से पांच डाक्टर अनुपस्थित मिले। जिला प्रशासन ने इनमें से दो को टर्मिनेट करने का आदेश दिया है। वहीं तीन के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। 

जिला प्रशासन के बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। इस दौरान जिला प्रशासन ने विन्दुवार सभी डाक्टरों के संबंध में जानकारी ली। पता चला कि यहां तैनात दो डाक्टर डा० प्रज्ञा सिंह और डा० रोचसमित पांडेय उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर गायब हैं जिन्हे जिला प्रशासन ने टर्मिनेट करने का आदेश दिया। डा० एपी पांडेय, डा० आरबी राम और डा० प्रदीप कुमार का उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर भी नही था जिनको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।

Published : 
  • 21 January 2023, 2:58 PM IST

No related posts found.