Site icon Hindi Dynamite News

फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

ई-कॉमर्स मंच फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष बृहस्पतिवार को दस्तावेज दाखिल किए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

नयी दिल्ली:  ई-कॉमर्स मंच फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष बृहस्पतिवार को दस्तावेज दाखिल किए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 1,816 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी के शेयरधारकों द्वारा 5.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

बिक्री पेशकश में शेयर बेचने वालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), टीपीजी, न्यूक्वेस्ट एशिया, एसवीएफ फ्रॉग (केमैन) लिमिटेड, एप्रीकॉट इन्वेस्टमेंट्स, वैलेंट मॉरीशस, टीआईएमएफ, थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, श्रोडर्स कैपिटल और पीआई अपॉर्चुनिटीज शामिल हैं।

कंपनी के अनुसार, नए निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल भारत के साथ-साथ सऊदी अरब में नई दुकानें और गोदाम खोलने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा पूंजी का उपयोग बिक्री तथा विपणन पहल के लिए किया जाएगा।

फर्स्टक्राई मां-बच्चों से जुड़े उत्पाद बेचती है।

 

Exit mobile version