Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: यूपी पुलिस पर गोलीबारी और सिपाही के हत्यारोपी मुनुआ यादव के घर चला बुलडोजर, तीन मंजिला मकान ध्वस्त

पुलिस पर गोलीबारी कर एक सिपाही की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुनुआ यादव का घर बृहस्पतिवार को बुलडोजर से गिरा कर ध्वस्त कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: यूपी पुलिस पर गोलीबारी और सिपाही के हत्यारोपी मुनुआ यादव के घर चला बुलडोजर, तीन मंजिला मकान ध्वस्त

कन्नौज: उप्र के कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस पर गोलीबारी कर एक सिपाही की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुनुआ यादव का घर बृहस्पतिवार को बुलडोजर से गिरा कर ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित पांच थानों की पुलिस मौजूद रही।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने पत्रकारों को बताया था कि 25 दिसंबर की रात थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर मुनुआ यादव, उसकी पत्नी और बेटे ने हमला बोल दिया और गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान सिपाही सचिन राठी (28) गोली लगने से घायल हो गए जिनकी कानपुर में उपचार के दौरान 25 दिसंबर की देर रात लगभग एक बजे मौत हो गई।

उन्होंने बताया था कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में यादव और उसके बेटे को भी गोली लगी थी। दोनों को इलाज के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक धरनी धीरपुर नगरिया गांव में यादव ने ग्राम सभा की जमीन का अतिक्रमण कर तीन मंजिला मकान बनवाया था। मकान को अवैध बताते हुए उप जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी ने दो जनवरी को इसे ध्वस्त करने का आदेश दिया था। तहसीलदार अनुभव कुमार ने बेदखली की कार्रवाई की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बृहस्पतिवार को अदालत के आदेश के अनुपालन में कन्नौज पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने यादव के मकान को ढहा दिया।

यादव पर 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version