महराजगंज: जिले के पकड़ी रेंज अंतर्गत कटहरा जंगल में रात्रि गस्त के दौरान सुचना मिली कि पकड़ी रेंज के कटहरा जंगल से सागौन की कीमती लकड़ी लग्जरी गाड़ी जिसका नंबर UP53AR8901 है। इस गाड़ी में कीमती लकड़ी भर के तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा था।
जब घेरा बंदी कर टार्च कि रोशनी जलाकर रुकने को कहा गया। तस्कर गाड़ी लेकर भागने लगा जिससे तत्काल सरकारी राइफल से पिछले पहिए गोली मारी गई जिसमें तस्कर गाड़ी से कुद कर भाग निकला। लकड़ी से भरी गाड़ी को हिरासत में लेकर जांच किया जा रहा है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

