Site icon Hindi Dynamite News

Firing in Bihar: बिहार में भोजपुर के अस्पताल के अंदर फायरिंग, युवक को लगी गोली, जानिये पूरा अपडेट

बिहार के भोजपुर जिले में एक व्यक्ति ने एक निजी अस्पताल में घुस कर 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Firing in Bihar: बिहार में भोजपुर के अस्पताल के अंदर फायरिंग, युवक को लगी गोली, जानिये पूरा अपडेट

आरा (बिहार): बिहार के भोजपुर जिले में एक व्यक्ति ने एक निजी अस्पताल में घुस कर 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना टाउन थाना पुलिस थाने के अंतर्गत आरा में बृहस्पतिवार शाम को हुई और गोलीबारी के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी को भर्ती कराने के लिए अस्पताल गया था और तभी उस पर गोली चलाई गई।

टाउन थाना पुलिस थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गोली लगने से रंगनाथ चौहान घायल हो गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर आने के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पटना के गौरीचक इलाके के रहने वाले चौहान को तीन गोलियां लगी हैं तथा उपचार के लिए उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी की पहचान कर ली गई है। घायल चौहान का ऑपरेशन कर दो गोलियां निकाल दी गई हैं। जांच चल रही है और सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज की जांच भी की जा रही है।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version