अजमेर में दो गुटों में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल, जानिये क्यों हुआ विवाद

राजस्थान के अजमेर के अरई थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2023, 4:47 PM IST

जयपुर: राजस्थान के अजमेर के अरई थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। 

पुलिस ने बताया कि जतिन जाट, भागचंद जाट और राजेश सड़क किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे, तभी तीन-चार लोग वहां पहुंचे और उनसे झगड़ा करने लगे। उनमें से कुछ ने गोलियां चलाईं जिसमें जतिन को गोली लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अरई के थाना प्रभारी गुमान सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में उन्होंने भी गोली चलाई जिसमें करण सिंह राजपूत (25) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। अब तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Published : 
  • 14 May 2023, 4:47 PM IST

No related posts found.