इलाहाबाद: छात्र संघ चुनाव के लिये नामांकन के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बाहर कई राउंड फायरिंग और भारी बमबारी की गयी। फायरिंग के दौरान वहां भारी पुलिस बल भी मौजूद था लेकिन इसके बावजूद भी कुछ अराजक तत्वों ने फायरिंग की और देशी बम फोड़े। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत मची हुई है। छात्रों में भारी अफरा-तफरी है। पुलिस औऱ सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना विश्वविद्यालय के यूनियन हॉल के बाहर हुई। पुलिस को घटना स्थल से एक जिंदा देशी बम भी बरामद हुआ है। फायरिंग और बमबारी करने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
माना जा रहा है कि छात्र संघ चुनाव के नामांकन में खलल डालने के इरादे से कुछ अराजक तत्वों ने फायरिंग की इस घटना को अंजाम दिया।

