Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: रतलाम-अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रतलाम-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन (संख्या 09390) की दो बोगियों में रविवार की सुबह आग लग गयी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: रतलाम-अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रतलाम-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन (संख्या 09390) की दो बोगियों में रविवार की सुबह आग लग गयी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि यह घटना पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में रतलाम-इंदौर रेल लाइन के प्रीतम नगर स्टेशन पर करीब सात बजे हुयी।

उन्होंने कहा कि रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर इस स्टेशन पर डेमू ट्रेन के ड्राइविंग मोटर कोच के जेनरेटर में आग लग गयी।

मीणा ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन के इंजन से धुआं निकलते दिखा, तो सभी ट्रेन से नीचे सुरक्षित उतर गए। उन्होंने बताया कि कुछ देर में इंजन से उसके बगल वाली बोगी ने आग पकड़ ली ।

डेमू ट्रेन का इंजन बोगियों के बीच में लगा रहता है, इसमें आग लगते ही यात्री सुरक्षित निकल गए।

उन्होंने कहा कि दमकल विभाग टीम मौके पहुंची और उसने सुबह 8.10 बजे आग पर काबू पा लिया।

मीणा ने बताया, ‘‘इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना मिलने पर रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रेन को प्रीतम नगर से वापस नौगांवा रेलवे स्टेशन भेजा। नौगांवा में जली हुई बोगी और इंजन को ट्रेन से हटाया गया तथा ट्रेन के यात्रियों को सुबह 10 बजे रतलाम से चली दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया।

दरअसल, प्रीतम नगर में दूसरा रेल ट्रैक नहीं था, इसलिए ट्रेन को वापिस नौगांवा भेजना पड़ा।

मीणा ने बताया कि इस हादसे की जांच कर जल्द ही इसके कारणों का पता लगाया जाएगा।

मीणा ने बताया कि यह हादसा स्टेशन पर होने से रेल यातायात बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुआ।

Exit mobile version