ट्रंप इंटरनेशनल होटल में लगी आग

अमेरिका के न्यूयॉर्क में ट्रंप इंटरनेशनल होटल एंड टावर के एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में आग लग गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2017, 9:24 AM IST

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को ट्रंप इंटरनेशनल होटल एंड टावर के एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में आग लग गई।
 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार यह आग 52 मंजिली इस इमारत की 47वीं मंजिल पर तड़के 4.12 बजे लगी।

प्रशासन ने बताया कि अपार्टमेंट में मशीन में खराबी की वजह से यह आग लगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की वजह से आंशिक रूप से लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि, स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 5.20 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

एक शख्स ने आग लगने से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद उसका उपचार किया गया। (आईएएनएस)

Published : 
  • 4 March 2017, 9:24 AM IST

No related posts found.