महराजगंज: किसी शरारती तत्व ने शिव मंदिर में आग लगाई, शिवलिंग को भी किया क्षतिग्रस्त

महराजगंज के निचलौल थाना अंतर्गत एक शिव मंदिर में किसी शरारती तत्व ने रहस्यमयी तरीके से आग लगा दी। इसके साथ ही शिवलिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2020, 2:45 PM IST

महराजगंज: जिले के निचलौल थाना अंतर्गत ग्राम सभा ओड़वलिया में निचलौल ठूठीबारी मार्ग पर स्थित एक वर्ष पुराना शिव मंदिर में किसी शरारती तत्व  ने रहस्यमयी तरीके से आग लगा दी। 

शिव मंदिर में आग लगने के बाद पूछताथ करती पुलिस

इस घटना के बारे में मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह जब हम पूजा करने के लिए मंदिर में आया तो देखा कि मंदिर में पुआल रखकर आग लगाया गया है। इसके साथ ही शिवलिंग को तोड़कर पास के ही एक पुल के नीचे फेंका गया है और उसमें भी आग लगाया गया है। 

आग लगने के बाद मंदिर का दृश्य़

मंदिर के पुजारी ने आगे बताया कि यह देखने के बाद मैंने कुछ लोगों को बुलाया और स्थानीय थाना निचलौल में इस निंदनीय घटना की जानकारी दी।वहीं इस बारे में थानाध्यक्ष निचलौल ने डाइनामाइट न्यूज़ के संवावदाता को बताया कि गाँव के लोगों द्वारा तहरीर मिला है जिसकी जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Published : 
  • 9 November 2020, 2:45 PM IST

No related posts found.