महराजगंज: शरारती तत्व की करतूत से हड़कंप, पुवाल में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 17 इंद्रानगर मे रविवार की दोपहर किसी शरारती बच्चे द्वारा वार्ड में रखे गये गन्ने के पत्ते मे आग लगा दी। देखते ही देखते आग फ़ैल गया डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2023, 7:20 PM IST

सिसवा बाज़ार: नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 17 इंद्रानगर मे रविवार की दोहपर किसी शरारती बच्चे द्वारा वार्ड में रखे गये गन्ने के पत्ते में आग लगा दी। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया।

जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद वार्ड के लोगों के सूझबुझ पुलिस व फायर ब्रिगेड के मदद से आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया और वार्ड में बड़ी अनहोनी से हादसा टल गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  रविवार की दोहपर वार्ड नम्रता 17 इन्दानगर वार्ड के लोगों के मुताबिक वार्ड में स्थित काली माता मंदिर पर यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा था। थोड़ी दूर पर गन्ने का पत्ता और सरसों का दंठल रखा हुआ था। वही किसी बच्चे ने माचिस ले जाकर खेल खेल मे पत्ते मे आग लगा दी। जिससे तेज हवा के चलते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। 

वार्ड वासियों ने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज को दी। इधर चौकी प्रभारी फायर को भी सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने 20 मिनट मे आग पर काबू पा लिया उसी दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। फिलहाल बड़ी तबाही से वार्ड के लोग बच गये किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Published : 
  • 11 April 2023, 7:20 PM IST

No related posts found.