बलरामपुर: जरवा कोतवाली के ग्राम पंचायत सिसई गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो वर्षीय बच्ची की जलकर मौत हो गयी है। वहीं इस अग्निकांड में बेटियों को बचाने में मां और बड़ी बहन गंभीर रूप से झुलस गयी।
इन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर में भर्ती करवाया गया। अग्निकांड की घटना में आठ घर जलकर राख हो गयी है । जिनका घर आग की चपेट में आकर राख हो गया उनके नाम राधेश्याम, मोतीलाल,अशोक कुमार, राजेन्द्र ,फूलगेंदा,रईस, अंगरे व हकीम है।
मौके पर प्रभारी निरीक्षक गंगेश कुमार शुक्ल, ग्राम प्रधान रहीम खान, दमकल व ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू पाया जा सका। राजस्व की टीम से नायब तहसीलदार श्रीश त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक मोहम्मद रफीक, लेखपाल विजय कुमार सोनी ने क्षति का आकलन करके अग्निकांड पीडितों को अहेतुक सहायता दिलाने की बात कही है।