Rajasthan: किशनगढ़ की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, शैड जलकर हुआ धराशायी

राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ में आज सुबह एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2022, 11:34 AM IST

अजमेर: राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ में आज सुबह एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगढ़ में महावीर कॉलोनी स्थित एस.के. प्रोडक्ट पावरलूम फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण रही कि देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान उसकी भेंट चढ़ गया और आग से फैक्ट्री में लगा शैड जलने के बाद धराशायी हो गया।

सुबह का समय होने के कारण फैक्ट्री में कोई मजदूर नहीं था और किसी के हताहत की सूचना नहीं है। आग की सूचना पर किशनगढ़ पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है तथा आग से वास्तविक नुकसान का आंकलन भी किया जाएगा।(वार्ता)

Published : 
  • 23 December 2022, 11:34 AM IST

No related posts found.