नयी दिल्ली: दिल्ली के समयपुर बादली में सोमवार को एक फैक्टरी में आग लगने से चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर समयपुर बादली के अंबे गार्डन में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके तुंरत बाद आग बुझाने के लिए 10 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक सूचना में चार लोगों के घायल होने की खबर है। आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।