चेन्नई: चेन्नई में रविवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बहुमंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
हालांकि सूत्रों ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवा के अतिरिक्त निदेशक (संचालन और प्रशिक्षण) एस. विजयशेखर ने कहा कि इमारत में लगी आग को काबू करने के लिए विभाग के लगभग 60 कर्मी लगे हुए थे।’’
उन्होंने कहा, “आज शाम लगभग छह बजे, इमारत की 14वीं मंजिल पर स्थित एलआईसी के पैनल बोर्ड में शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई।”
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि लगभग 14 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।

