कानपुर: मॉल में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के एक मॉल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आग की चपेट में मॉल के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2017, 11:13 AM IST

कानपुर: काकादेव थाना क्षेत्र के एक मॉल में भीषण आग लगने से यहां अफरातफरी मच गई। इस आग की चपेट में मॉल के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर प्रशासन के साथ दमकल की गाड़ियां पहुंची, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें: कानपुर में शॉर्ट सर्किट से खड़ी कार में लगी आग

आग लगने के बाद का दृश्य

पढ़िये क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक काकादेव स्थित रेव मोती मॉल के बिग बाज़ार स्टोर में अचानक शनिवार सुबह आग लग गयी।

मौके पर पहुंती पुलिस

आग लगने की सूचना पर माल में मौजूद कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद मॉल के कर्मचारियों ने मॉल से बाहर निकलकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई, और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 

यह भी पढ़ें: कानपुर: अस्पताल कर्मी लेते मरीजों से कमीशन, कांग्रेस का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: प्यार-ब्लैकमेल और बदले का अंजाम है काकादेव हॉस्टल अग्निकांड
हालांकि आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मॉल के कर्मचारियों के मुताबिक आग शार्ट सर्किट से लगी है। 

Published : 
  • 2 September 2017, 11:13 AM IST

No related posts found.