Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगी

महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवड़ शहर के तथावड़े इलाके में रविवार रात रसोई गैस के कई सिलेंडर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगी

पुणे: महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवड़ शहर के तथावड़े इलाके में रविवार रात रसोई गैस के कई सिलेंडर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि टैंकर से सिलेंडर में अवैध रूप से एलपीजी भरी जा रही थी।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद पास के एक कॉलेज की कुछ बसों में भी आग लग गई।

अधिकारियों ने कहा कि घटना रात करीब साढ़े दस बजे हुई और प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि चार से पांच एलपीजी सिलेंडर फट गए।

पिंपरी चिंचवड़ अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल गाड़ियों और पानी के टैंकर को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने सफलतापूर्वक आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने कहा कि जोरदार विस्फोटों से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

 

Exit mobile version