Site icon Hindi Dynamite News

मलेशिया: इस्लामी स्कूल में लगी आग, 23 बच्चों समेत 2 वार्डन की मौत

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में एक धार्मिक स्कूल में आग लगने से 23 बच्चों समेत दो वार्डन की मौत हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मलेशिया: इस्लामी स्कूल में लगी आग, 23 बच्चों समेत 2 वार्डन की मौत

कुआलालंपुर: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के एक धार्मिक स्कूल में गुरूवार सूबह आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे बताए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: मलेशिया: उत्तर कोरिया के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने की योजना नहीं

खबरों की माने तो स्कूल में आग लगने से 23 बच्चे और दो वार्डन की मौत  हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल में आग उस वक्त लगी जब बच्चे सो रहे थे।
जिन बच्चों की मौत हुई है उनकी उम्र का फिलहाल पता नहीं चल पाया हैं। वहीं कुछ बच्चों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि शवों को बिल्डिंग से बाहर निकालकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: मलेशियाई नागरिकों के उत्तर कोरिया छोड़ने पर अस्थाई रोक

इस घटना के बाद मलेशियाई प्रशासन ने स्कूलों में सुरक्षा इंताजमों को लेकर चिंता जाहिर की है। वहीं इस घटना पर मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने मृतकों के प्रति शोक जाहिर किया है। स्कूल के अधिकारियों का कहना है कि ये पिछले 20 सालों में हुई आग की सबसे भयंकर घटना है।

Exit mobile version