Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में 13 दूध डेयरियों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की गई शिकायतों के बाद शहरी आवासीय क्षेत्र में नालियों में पशुओं के गोबर और मूत्र को बहाने के आरोप में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 13 दूध डेयरियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में 13 दूध डेयरियों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की गई शिकायतों के बाद शहरी आवासीय क्षेत्र में नालियों में पशुओं के गोबर और मूत्र को बहाने के आरोप में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 13 दूध डेयरियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सिविल लाइंस थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने धारा 269 (लापरवाहीपूर्वक कार्य, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना हो) और धारा 270 (घातक कार्य, जिससे खतरनाक बीमारी फैलने की संभावना) के तहत मामला दर्ज किया है।

एसएचओ ने बताया कि उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अभियंता रवीश प्रताप सिंह की शिकायत पर 13 दूध डेयरी मालिकों जुल्फेकार, शमशाद, अब्दुल समद, सुमित चौधरी, साजिद, अख्तर, नदीम, महमूद, इरफान, फौदा, आस मोहम्मद, सलीम और निखिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

अधिकारी ने बताया कि उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह कदम इन दूध डेयरियों द्वारा नालियों में पशुओं का गोबर और मूत्र बहाए जाने के बाद उठाया है, जिससे शहर में बीमारी का संक्रमण फैल रहा है।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने चार दिन पहले इलाके का दौरा किया था और जिला अधिकारियों से आवश्यक कदम उठाने को कहा था।

Exit mobile version