Site icon Hindi Dynamite News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ के मामले में छह छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये क्यों हुआ बवाल

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोपी छह छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ के मामले में छह छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये क्यों हुआ बवाल

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोपी छह छात्रों के खिलाफ  कर्नलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलानुशासक राकेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 11 जुलाई को मीडिया स्टडीज पाठ्यक्रम के छात्र आशुतोष दुबे की अचानक मौत होने की घटना को लेकर अजय सम्राट ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई और 12 जुलाई को अपने साथियों को बुलाकर विश्वविद्यालय परिसर में तोड़फोड़, लूटपाट, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं पर जानलेवा हमला किया।

बृहस्पतिवार देर रात दर्ज प्राथमिकी में अजय सिंह यादव उर्फ अजय सम्राट, संचित मिश्र, आदित्य राज सिंह, अमर सिंह, विकास यादव, आयुष दीक्षित और एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है।

पुलिस को दी तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि अजय सम्राट के नेतृत्व में लगभग 20 छात्रों ने कई विभागों में तोड़फोड़ के साथ ही वहां रखे रजिस्टर आदि फाड़ डाले और संस्कृत विभाग के शिक्षक, शिक्षिकाओं के आभूषण एवं पैसे छीन लिए।

इस घटना की जांच की निगरानी का दायित्व उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह को सौंपा गया है।

Exit mobile version