Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: यूपी के पूर्व मंत्री राजा भैया की पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी कुमारी और एक निजी समाचार चैनल से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ यहां सोमवार को एक मामला दर्ज किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: यूपी के पूर्व मंत्री राजा भैया की पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला

लखनऊ: जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी कुमारी और एक निजी समाचार चैनल से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ यहां सोमवार को एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इन चारों के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में साजिश, मानहानि और महिला की गरिमा का अपमान करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हजरतगंज थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में रहने वाली साध्वी सिंह की तहरीर पर पुलिस ने भानवी कुमारी, चैनल के उपाध्यक्ष संत प्रसाद राय, संवाददाता अभिषेक उपाध्याय और एंकर अखिलेश आनन्‍द के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि), 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से अश्लील व अभद्र शब्दों का प्रयोग) और 120 बी (साजिश) के तहत सोमवार की शाम को प्राथमिकी दर्ज की गयी है। साध्वी सिंह भानवी सिंह की बहन हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दर्ज प्राथमिकी में साध्‍वी सिंह ने यह आरोप लगाया है कि 28 अगस्त की शाम को चैनल पर उनके जीजा रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' और उनकी पत्नी (भानवी कुमारी) के तलाक मामले पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया गया, जिसमें संवाददाता ने ‘‘साध्‍वी और रघुराज प्रताप के बीच संबंधों को’’ लेकर आपत्तिजनक आरोप लगाए।

साध्वी ने यह भी आरोप लगाया कि भानवी और उनके बीच पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद के कारण ‘‘जानबूझकर यह झूठा एवं मनगढ़ंत आरोप लगाया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ चैनल के किसी भी पत्रकार ने समाचार प्रसारित करने के पहले आरोप के संबंध में मेरा पक्ष नहीं जाना।’’

उन्होंने इसे अपने चरित्र हनन की साजिश करार दिया।

साध्वी ने चेतावनी भी दी कि इस मामले में कार्रवाई न होने की स्थिति में उन्हें ‘‘अपनी मर्यादा बचाने के लिए आत्महत्या करने पर विवश होना पड़ेगा।’’

पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।

रघुराज प्रताप सिंह प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से लगातार सातवीं बार विधायक हैं। रघुराज उत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा सरकारों में मंत्री भी रह चुके हैं।

Exit mobile version