Site icon Hindi Dynamite News

वित्त मंत्री को बताना चाहिए कि वह ओपीएस के खिलाफ हैं ताकि लोग उनकी मंशा जान सकें : गहलोत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर पलटवार करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री को स्पष्ट रूप से कहना चाहिए था कि वह पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के खिलाफ हैं ताकि लोग उनकी मंशा जान सकें।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वित्त मंत्री को बताना चाहिए कि वह ओपीएस के खिलाफ हैं ताकि लोग उनकी मंशा जान सकें : गहलोत

जयपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर पलटवार करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री को स्पष्ट रूप से कहना चाहिए था कि वह पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के खिलाफ हैं ताकि लोग उनकी मंशा जान सकें।

उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने गोलमोल जवाब दिया, जो उचित नहीं है।

गहलोत ने कहा, “हम कर्मचारियों पर दया या एहसान नहीं कर रहे हैं। यह कर्मचारियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण का सवाल है।’’

गहलोत ने कहा कि लंबी सेवा के बाद कर्मचारियों को भविष्य को लेकर सुरक्षित महसूस करना चाहिए और शेयर बाजार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।

गहलोत ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘वित्त मंत्री होने के नाते, वह (निर्मला सीतारमण) ऐसे जवाब दे रही हैं जिनका कोई मतलब नहीं है। वित्त मंत्री का जवाब समझ से परे है। उन्हें पता होना चाहिए कि मानवाधिकार आयोग ने इसका विरोध किया है।”

 

Exit mobile version