Site icon Hindi Dynamite News

जानिये, बैंक कर्मियों की हड़ताल के बीच सरकारी बैंकों के निजीकरण क्या बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में बैंक कर्मियों की दो दिन की हड़ताल देश भर में दो दिन से जारी है। इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के निजीकरण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिये, बैंक कर्मियों की हड़ताल के बीच सरकारी बैंकों के निजीकरण क्या बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: निजीकरण के विरोध में देश के बैंक कर्मियों की दो दिन की हड़ताल के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बैंकों के निजीकरण को लेकर सरकार का पक्षा रखा। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पब्लिक सेक्टर के सभी बैंकों का निजीकरण नहीं करेगी। 

वित्त मंत्री ने कहा कि  ''हमने पब्लिक इंटरप्राइज पॉलिसी की घोषणा की है, जहां हमने चार ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है, जिनमें पब्लिक सेक्टर की उपस्थिति रहेगी। इनमें फाइनेंशियल सेक्टर भी शामिल है। सभी बैंकों का निजीकरण नहीं किया जाएगा।''

बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में आईडीबीआई बैंक के अलावा दो अन्य बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में बैंक कर्मियों ने देश भर में सोमवार और मंगलवार को दो दिन की हड़ताल की। इस बीच वित्त मंत्री का यह बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सभी बैंकों के निजीकरण की अटकलों को खारिज किया। 

Exit mobile version