फिल्म ‘नागिन’ के निर्माता राजकुमार कोहली का 95 वर्ष की उम्र में निधन

‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’ और ‘नौकर बीवी का’ जैसी फिल्मों के निर्माता राजकुमार कोहली का शुक्रवार सुबह उनके मुंबई स्थित आवास पर निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 November 2023, 4:24 PM IST

मुंबई: ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’ और ‘नौकर बीवी का’ जैसी फिल्मों के निर्माता राजकुमार कोहली का शुक्रवार सुबह उनके मुंबई स्थित आवास पर निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। 

कोहली 1970 और 1980 के दशक के लोकप्रिय फिल्म निर्माताओं में से एक थे। उनकी फिल्मों में उस जमाने के मशहूर अभिनेता संजीव कुमार, सुनील दत्त, धर्मेंद्र, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय आदि नजर आते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रोवर ने  कहा, “कोहली जी का आज सुबह करीब आठ बजे निधन हो गया। वह सुबह नहाने गए थे और जब वह कुछ देर तक बाहर नहीं आए तो उनके बेटे अरमान ने दरवाजा तोड़ दिया और उन्हें फर्श पर पाया। एक चिकित्सक घर आए और उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

उन्होंने बताया कि कोहली का अंतिम संस्कार शाम साढ़े पांच बजे सांताक्रूज हिंदू श्मशान में होगा।

फिल्म निर्माता के परिवार में उनकी पत्नी निशी कोहली और बेटा अरमान कोहली हैं।

Published : 
  • 24 November 2023, 4:24 PM IST

No related posts found.