Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच मारपीट, कोर्ट के आदेश पर 8 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद के श्यामदेरवा थाना क्षेत्र में चार महीने पहले हुई मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद 8 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच मारपीट, कोर्ट के आदेश पर 8 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

महराजगंज: श्यामदेरवा थाने के अमवा उर्फ बसडिला गांव में बीते चार महीने पहले मार्च में बच्चों के विवाद में हुए मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद 8 लोगों के खिलाफ अब गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित श्रीकांत निषाद पुत्र स्वर्गीय रामरेखा निवासी अमवा उर्फ बसडिला थाना श्यामदेरवा ने कोर्ट में शिकायत की थी कि 14 मार्च 2023 को साम 7 बजे बच्चों की कहासुनी को लेकर रामदरश उसके पोते को गाली दे रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने घर में घुस कर उसे लोहे की राड से मारा-पीटा। मारीटप में एक आदमी का सिर फट गया और कई लोग घायल हो गए।

शिकायतकर्ता ने कहा कि श्यामदेरवा थाने पर जाने पर पुलिस ने मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई। 

कोर्ट के आदेश पर अब इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उनमें रामदरश, रामू, श्यामू, रामबदन, अजय, रामावती, कोइली, बेलासी शामिल हैं। 

सभी आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत कई गंभीर धाराओं 147,148,323,325,392,352,452,427,504,506,और 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जाँच में जुट गई है।

Exit mobile version