शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 40 दुकानें जलकर खाक, 100 से अधिक लोग किये गये रेसक्यू, पढ़िये पूरा अपडेट

ओडिशा के पुरी जिले में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से वहां स्थित लगभग सभी 40 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2023, 12:28 PM IST

पुरी: ओडिशा के पुरी जिले में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से वहां स्थित लगभग सभी 40 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ग्रैंड रोड स्थित लक्ष्मी मार्केट कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर कपड़े की एक दुकान में आग लगी और फिर आसपास फैल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़िय़ां मौके पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि इमारत की छत पर फंसे तीन लोगों को दमकलकर्मियों ने बेहोश हालत में वहां से बाहर निकाला।

सदियों पुराने जगन्नाथ मंदिर के समीप स्थित इस इमारत में एक होटल और एक बैंक अलग-अलग मंजिल पर हैं। महाराष्ट्र के नासिक से आये करीब 106 पर्यटकों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दमकल सेवा महानिदेशक एस. के. उपाध्याय ने बताया कि आग बुझा रहे तीन दमकलकर्मी तेज गर्मी और धुएं की वजह से बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने यह भी कहा ‘‘आग पर काबू पाने के प्रयासों के बावजूद आग आसपास की इमारतों में फैल गई।’’

पुरी के उप-जिलाधिकारी भवतारण साहू ने बताया ‘‘हम अभी भी आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा पाये हैं।’’

स्थानीय पुलिस के अनुसार, आग शायद बिजली के शार्ट-सर्किट से लगी रही होगी।

इस बीच, पुरी के विधायक जयंत सारंगी (भारतीय जनता पार्टी) ने दावा किया कि जिला प्रशासन समुद्र तटीय शहर के होटलों और अन्य प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा प्रणालियों की स्थापना सुनिश्चित करने में विफल रहा है।

Published : 
  • 9 March 2023, 12:28 PM IST

No related posts found.