Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: लेहड़ा जंगल में लगी भीषण आग, तीन झोपड़ी समेत लाखों का सामान राख

फरेंदा रेंज के लेहड़ा जंगल में लगी भीषण आग लग गई और आबादी की तरफ तेजी से बढ़ी आग की लपटें फैलने लगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: लेहड़ा जंगल में लगी भीषण आग, तीन झोपड़ी समेत लाखों का सामान राख

फरेंदा (महराजगंज):फरेंदा रेंज के लेहड़ा जंगल में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से आबादी की तरफ फैल गई। आग के कारण गनेशपुर के टोला जनकजोत में तीन झोपड़ी जलकर राख हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है। भीषण आग की लपटों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बुधवार दोपहर लेहड़ा जंगल में लगी आग धू धू करते हुए जनकजोत के पास पहुंच गई,जंगल की आग की चिंगारी ने निवासी लवकुश की झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे लवकुश की झोपड़ी जल गई।

आग के कारण झोपड़ी में रखा सारा सामान भी जल गया। आग लगने से गांव के सीताराम एवं लाइनमैन की भी झोपड़ी जल गई।

फायर ब्रिगेड की टीम के साथ गांव के युवाओं ने काफी मेहनत की। ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड की टीम भीषण आग लगने की घटना को रोकने में सफल हो गई। इस दौरान राजेश मौर्या, हीरा गुप्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version