दासू बांध के पास चीनी इंजीनियरों के शिविरों में भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक दूरस्थ इलाके में पनबिजली बांध के निर्माण का प्रबंधन करने वाली एक चीनी कंपनी के आवासीय शिविरों में भीषण आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2023, 1:38 PM IST

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक दूरस्थ इलाके में पनबिजली बांध के निर्माण का प्रबंधन करने वाली एक चीनी कंपनी के आवासीय शिविरों में भीषण आग लग गई।

आग मंगलवार तड़के निचले कोहिस्तान के बरसीन इलाके में दासू पनबिजली परियोजना के गोदामों और चीनी अभियंताओं और कर्मचारियों के आवासीय शिविरों में लगी।

 दमकल की गाड़ियां और दमकल कर्मी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने में पांच घंटे का वक्त लगा और माना जा रहा है कि आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी है।

ऊपरी कोहिस्तान में रेस्क्यू 1122 के जिला आपातकालीन अधिकारी खालिक दाद ने बताया, “ आग की लपटों ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया और शिविरों और गोदामों को खाक कर दिया।”

चीनी अभियंताओं और कर्मचारियों को पास के सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया।

दासू बांध के महाप्रबंधक अनवार-उल-हक ने कहा, “हमने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह तीन दिनों में पूरी हो जाएगी।”

Published : 
  • 5 April 2023, 1:38 PM IST

No related posts found.