Site icon Hindi Dynamite News

बस स्टैंड के पास चाय की दुकान में लगी भीणष आग, मची अफरा-तफरी, जानिये पूरा अपडेट

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के व्यस्त इलाके स्थित ईस्ट फोर्ट बस स्टैंड के पास एक चाय की दुकान में मंगलवार को आग लग गई जिससे स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बस स्टैंड के पास चाय की दुकान में लगी भीणष आग, मची अफरा-तफरी, जानिये पूरा अपडेट

तिरुवनंतपुरम:  केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के व्यस्त इलाके स्थित ईस्ट फोर्ट बस स्टैंड के पास एक चाय की दुकान में मंगलवार को आग लग गई जिससे स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

पुलिस ने बताया कि उत्तरी बस स्टैंड के पास हुई घटना से कई अन्य दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है लेकिन अब आग पर काबू पा लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने बताया कि दमकल कर्मियों के साथ-साथ समय पर स्थानीय लोगों, दिहाड़ी मजदूरों और केरल सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के कर्मियों ने आग बुझाने में मदद की जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे राजू ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक चाय की दुकान में मौजूद गैस सिलेंडर में हुए धमाके की वजह से आग लगी और यह आसपास की दुकानों तक फैल गई।

मंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे मिली जानकारी के मुताबिक आग से चार से पांच दुकानों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है।’’

उन्होंने कहा कि आग को तुरंत बुझा देने से बड़ा हादसा टल गया लेकिन विस्तृत जानकारी बाद में मिलेगी।

Exit mobile version