तिरुवनंतपुरम के किनफ्रा पार्क गोदाम में भीषण आग, दमकलकर्मी की मौत, जानिये पूरा मामला

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मंगलवार तड़के औषधि के एक सरकारी गोदाम में लगी भयंकर आग को बुझाने की कोशिश में 32 वर्षीय दमकलकर्मी की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2023, 11:40 AM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मंगलवार तड़के औषधि के एक सरकारी गोदाम में लगी भयंकर आग को बुझाने की कोशिश में 32 वर्षीय दमकलकर्मी की मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रंजीत के रूप में हुई है और वह राज्य अग्नि एवं बचाव सेवाओं की चक्का इकाई में तैनात था।

अधिकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ, जब आग की चपेट में आई इमारत का एक हिस्सा दमकलकर्मी पर गिर गया। घटना के वक्त दमकलकर्मी आग बुझाने में लगा हुआ था।

थुम्बा के पास किंफ्रा औद्योगिक पार्क में औषधि का यह गोदाम केरल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (केएमएससीएल) के स्वामित्व वाला था और इसमें देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सबसे पहले गोदाम के सुरक्षाकर्मी ने वहां आग लगी देखी और दमकल विभाग को सूचना दी।

उन्होंने  कहा, ‘‘इमारत का एक हिस्सा अचानक से दमकलकर्मी के ऊपर गिर गया, जिससे वह मलबे में दब गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’

अधिकारी के अनुसार, दमकलकर्मियों की कई टुकड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था और आग पर काबू पा लिया गया है।

दमकलकर्मी की मौत पर शोक जताते हुए सामान्य शिक्षा मंत्री वी सिवानकुट्टी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि इमारत में आग लगने की घटना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है और सरकार इस घटना की जांच कराएगी।

Published : 
  • 23 May 2023, 11:40 AM IST

No related posts found.