Site icon Hindi Dynamite News

पशु तस्करी के संदेह में पांच ट्रक चालकों से भयंकर मारपीट, चार गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ कस्बे में कुछ लोगों ने गोरक्षा के नाम पर गोवंश ले जा रहे पांच ट्रक चालकों की पशु तस्करी के संदेह में पिटाई कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पशु तस्करी के संदेह में पांच ट्रक चालकों से भयंकर मारपीट, चार गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

जयपुर: राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ कस्बे में कुछ लोगों ने गोरक्षा के नाम पर गोवंश ले जा रहे पांच ट्रक चालकों की पशु तस्करी के संदेह में पिटाई कर दी। 

पुलिस ने एक चालक की शिकायत पर चार लोगों को हिरासत में लिया है और मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार घटना बृहस्पतिवार रात की है जब ट्रक चालक परबतसर के भाकरी पशु मेले से पशु खरीद कर इंदौर जा रहे थे। उसने बताया कि जब ट्रक किशनगढ़ पहुंचे तो कुछ लोगों ने पशु तस्करी के संदेह में ट्रकों को रोक लिया और चालकों की पिटाई कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किशनगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया, ‘‘हमने चार लोगों को हिरासत में लिया है। चालक प्रहलाद मेघवाल की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।' उन्‍होंने कहा कि प्रथम दृष्टया चालक भाकरी मेले से खरीदे गए पशुओं को ले जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि दावे के सत्‍यापन के लिए पशुओं की खरीद की रसीद मांगी गई है। अधिकारी के अनुसार घायल चालकों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।

Exit mobile version