महराजगंज: सदर कोतवाली के पिपरदेउरा मे पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर बीती रात दो पक्षो मे भीषण मार-पीट हुई है। जिसमे कई लोग घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
पीड़ित के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पिपरदेउरा निवासी 4 लोग रामचन्द्र, भोला, छोटे, और कैलाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुट गई है।

