Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: रायबरेली में हाईवे पर दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत, चालक-क्लीनर समेत तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सुलतानपुर-रायबरेली हाईवे पर दो तेज रफ्तार ट्रकों की जोरदार टक्कर में चालक-क्लीनर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in UP: रायबरेली में हाईवे पर दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत, चालक-क्लीनर समेत तीन की मौत

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में  सुलतानपुर-रायबरेली हाईवे पर रविवार देर रात दो तेज रफ्तार ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गये। इस सड़क हादसे में ट्रक के चालक-क्लीनर समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में दो लोग यूपी के फतेहपुर जनपद के निवासी है जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है। 

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात सुलतानपुर-रायबरेली हाईवे पर राही ग्राम सभा के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ। सुलतानपुर की ओर से आ रहा ट्रक अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। दोनों ट्रकों की स्पीड काफी तेज थी। हादसे के बाद ट्रकों का केबिन अलग हो गया।

इस सड़क हादसे में चालक-क्लीनर समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक को ट्रक से बाहर निकालकर उसे अस्पताल पहुंचाया। युवक को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। 

मृतकों की पहचान पिंटू पुत्र बाबूराम निवासी सिरमवई जनपद फतेहपुर, विनोद पुत्र बाबूराम निवासी बनपुरवा फतेहपुर के रूप में की गई। वहीं हादसे में तीसरे मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी पहचान कराने के प्रयास में जुटी है।

Exit mobile version