Site icon Hindi Dynamite News

Patna University: पटना विश्वविद्यालय में दो छात्र गुटों में जबरदस्त भिड़ंत, मौके से बम बरामद, क्षेत्र में दहशत

पटना विश्वविद्यालय के अलग-अलग छात्रावासों के छात्रों के दो गुट सोमवार को परिसर में भिड़ गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Patna University: पटना विश्वविद्यालय में दो छात्र गुटों में जबरदस्त भिड़ंत, मौके से बम बरामद, क्षेत्र में दहशत

पटना: पटना विश्वविद्यालय के अलग-अलग छात्रावासों के छात्रों के दो गुट सोमवार को परिसर में भिड़ गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने घटना स्थल से एक बम बरामद किया है और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और इस झड़प में कोई घायल नहीं हुआ है।

स्थानीय थाना के एक अधिकारी ने कहा, 'पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।'

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, जो राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं, ने कुलपति और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई और उनसे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने को कहा।

आर्लेकर ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आरोपियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा, ''मामले की जांच जारी है। पुलिस टीम के वहां पहुंचते ही हिंसा में शामिल लोग भाग गए। पुलिस जल्द ही घटना में शामिल सभी लोगों को पकड़ लेगी। परिसर में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।'

Exit mobile version