Site icon Hindi Dynamite News

हरियाणा में महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या की

हरियाणा के भोंडसी में स्थित भर्ती एवं प्रशिक्षण केंद्र की एक बैरक में राज्य पुलिस की 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरियाणा में महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या की

गुरुग्राम: हरियाणा के भोंडसी में स्थित भर्ती एवं प्रशिक्षण केंद्र की एक बैरक में राज्य पुलिस की 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम को बैरक में उनका शव फंदे से लटका मिला।

पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।

अधिकारियों ने मृतक की पहचान चरखी दादरी जिले की पिंकी के रूप में की है। उन्होंने कहा कि वह आरटीसी में 'दुर्गा शक्ति' की महिला कांस्टेबलों की प्रशिक्षक के रूप में तैनात थीं।

भोंडसी थाने के प्रभारी समर सिंह के मुताबिक, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिला है।

 

Exit mobile version