Site icon Hindi Dynamite News

कठुआ और उन्नाव गैंग रेप को लेकर चैंपियन मुक्केबाज़ मैरी कॉम ने दिया बड़ा बयान

देश में महिलाओं पर बढ़ रहें अत्याचार को लेकर चैंपियन मुक्केबाज़ एमसी मैरीकॉम ने खुलकर बात की। पढ़िये पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कठुआ और उन्नाव गैंग रेप को लेकर चैंपियन मुक्केबाज़ मैरी कॉम ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: कठुआ और उन्नाव में हुए रेप कांड की वजह से जहाँ पूरा देश में गुस्सा है। वहीं अब इस मुद्दे पर चैंपियन मुक्केबाज़ एमसी मैरी कॉम ने भी दुःख जताया है। मैरी कॉम का मानना है कि इस तरह की घटनाओं से वह भी असहाय महसूस कर रही है।  

हाल में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों से स्वर्ण पदक जीतकर लौटने के बाद मैरी कॉम ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि, मुझे लगता है सरकार जो कदम उठा रही है वो सही है।  वो हम सब से बेहतर जानते है। लेकिन एक महिला होने के नाते मुझे इस तरह की घटनाओं से दुःख होता है। मैं (8 साल की लड़की के बलात्कार) इस घटना को सुन कर भावुक हो गई थी।  एक भारतीय होने की वजह से मैं काफी दुःखी हूँ। इस तरह की घटना की खुद को बहुत असहाय महसूस कर रही हूँ।  

Exit mobile version