फतेहपुर: जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता से बातचीत के दौरान महिला का कहना है कि उसके पति का गाँव की ही रहने वाली एक महिला के साथ अवैध सम्बन्ध है, और वह सारा पैसा उसी महिला पर खर्च करता है।
आगे महिला ने कहा कि इसका विरोध करने पर उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। इसी बात को लेकर महिला आज एसपी ऑफिस पहुंच न्याय की गुहार लगाई और कहा कि यहां मुझे न्याय का आश्वाशन मिला है।
बता दें कि दो दिन पूर्व दामाद के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें पति ने अपनी पत्नी व अपने ससुराल वालों पर पैसे के लेनदेन के कारण मारपीट का आरोप लगाया था। जिसके बाद आज पीड़ित पत्नी अपने मायके वालों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।